सिडकुल स्थित एलजीबी फैक्ट्री में अचानक सात महिला कर्मचारियों की तबीयत खराब होने से हड़कंप मच गया एलजीबी फैक्ट्री में बुधवार दोपहर महिला कर्मचारी खाना खाने के लिए केबिन में गईं इसी बीच कमरे में जहरीली गैस से महिलाओं को खांसी, चक्कर और उल्टी की शिकायत होने लगी सभी की हालत ठीक है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
Be the first to comment