भारी बारिश के चलते यूपी में नदियां ऊफान पर हैं। इस कड़ी में शहरों में गलियां, सड़कें, जलमग्न हो गई गई हैं। प्रशासन की लचर व्यवस्था की मार आम जनता झेल रही है। ज्यादातर राहत और बचाव कार्य कागजों पर ही चल रहा है और भ्रष्ट अधिकारी सरकारी धन की बंदरबांट में जुटे हुए हैं। मामला कानपुर जिले का है। यहां ज्यादातर मोहल्ले जलमग्न हैं। सड़कों पर भयंकर जल भराव है।
ऐसी ही एक तस्वीर कानपुर के बिल्हौर के मकनपुर रोड पर दिखी। जहां रेलवे अंडर पास में कमर से ऊपर तक भयंकर पानी भरा हुआ है। जल भराव के कारण वीआईपी ड्यूटी के दौरान डॉयल 100 की गाड़ी अंडरपास में भरे पानी में फंस गई। बताया जा रहा है कि यूपी 100 की गाड़ी रात भर पानी में डूबी खड़ी रही और पुलिसकर्मी गाड़ी की छत पर बैठे रहे। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।