बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दहेज लोभियों ने एक विवाहता को मारपीट कर जिंदा जला दिया। घटना की सूचना पाकर गांव पहुंचे मां-बाप को घर में बंधक बना लिया गया। इसके बाद शव को ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या व शव छिपाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजनों ने एसएसपी से मिलकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।
मामला बहराइच के फखरपुर क्षेत्र के रमवापुर गांव का है। फखरपुर थाना क्षेत्र के परसेंडी गांव निवासी मेवालाल मौर्या ने बताया कि उसने अपनी बेटी प्रीती की शादी रमवापुर टेंडवा अल्पीमिश्र के रहने वाले सतीश पुत्र श्रीचंद्र के साथ अरसा करीब छह वर्ष पूर्व की थी। मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी के पति सतीश अन्य परिवारीजनों के साथ अतिरिक्त दहेज में मारुति कार की मांग कर रहे थे।
Comments