मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायकों को लगातार मिल रही धमकी में मुरादाबाद का नाम भी जुड़ गया। मुरादाबाद शहर सीट से विधायक रितेश गुप्ता से वाट्सएप पर दस लाख रुपये मांगे गए और न देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। भाजपा विधायक को देर शाम मिले इस मैसेज सेंडर का फोन नंबर किसी दूसरे देश का लग रहा है।
इस मैसेज के मिलने पर विधायक रितेश गुप्ता धमकी भरे मैसेज की शिकायत करने के लिए एसपी सिटी और उसके बाद मुरादाबाद एसएसपी से भी मिले। उन्होंने वाट्सएप पर मिली धमकी के सबूत पुलिस के आला अधिकारियों को सौप दिए। इस मैसेज में तीन दिन में दस लाख रुपयों की मांग, पैसे ना देने पर विधायक और परिवार को जान से मारने की धमकी भरा संदेश लिखा गया है। मुरादाबाद विधायक को धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया।
Be the first to comment