Skip to playerSkip to main content
  • 8 years ago
A clinical India proved too strong for South Africa as the Virat Kohli-led side won the fifth ODI by 73 runs to seal their first-ever series win in South Africa. Batting first, Rohit Sharma finally came good in the six-ODI series as he scored his 17th century to help India cross the 200-run mark for the first time at St George’s Park in Port Elizabeth . Here are the 5 hero of the historic series win against South Africa.

टीम इंडिया को आखिरकार वह जीत मिल ही गई, जिसके लिए टीम पिछले 26 साल से इंतजार कर रही थी. टेस्ट सीरीज में पहले दो टेस्ट बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया. लेकिन जोहानिसगबर्ग में तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली जीत के बाद सब कुछ बदल गया. टीम ने छह मैचों की सीरीज के 5वें मैच में ही सभी हार और इतिहास को भुलाते हुए अफ्रीका को पहली बार उसकी ही धरती पर धूल चटा दी. टीम को इस जीत के लिए 26 साल लंबा इंतजार करना पड़ा.,,टीम इंडिया की इस जीत में अगर ध्यान से देखें तो 5 खिलाड़ियों का सबसे अहम योगदान रहा.

Category

🥇
Sports
Be the first to comment
Add your comment

Recommended