अभी तक आपने केवल इंसानों को म्यूजिक पर डांस करते हुए देखा होगा। लेकिन आपको अगर यह कहा जाये की पौधे भी गाने की धुन पर डांस करने लगे, तो इसे आप क्या कहेंगे, जी हां हल्द्वानी वन अनुसंधान नर्सरी में एक खास प्रजाति के पौधे को विकसित किया जा रहा है, जो गाना चलते ही नाचने लगता है। वनाधिकारियों के अनुसार यह पौधा अनेक औषधीय गुणों से भी भरपूर है, जिसका उपयोग आने वालो दिनों में दवा बनाने के प्रयोग में भी किया जा सकेगा हैं।
Be the first to comment