Garhshankar- Rotary Eye Bank and Corneal Transplant Society Registered Hoshiarpur is celebrating Eye Donation Fortnight from 25th August to 8th September, under which Eye Donation Fortnight was celebrated today in Civil Hospital Garhshankar and BAM Khalsa College Garhshankar under the able leadership of Society Chairman JB Bahl, President Sanjeev Arora and Body Donation Committee Chairman Dr. Tarsem Singh. On this occasion, the students of the college were made aware about this.
गढ़शंकर- रोटरी आई बैंक एवं कॉर्नियल ट्रांसप्लांट सोसायटी रजिस्टर्ड होशियारपुर द्वारा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज सोसायटी के चेयरमैन जेबी बहल, अध्यक्ष संजीव अरोड़ा और देहदान समिति के चेयरमैन डॉ. तरसेम सिंह के कुशल नेतृत्व में सिविल अस्पताल गढ़शंकर और बीएएम खालसा कॉलेज गढ़शंकर में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों को इस बारे में जागरूक किया गया।