00:00हैदराबाद में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है
00:02सुबह श्री निवास नगर के खेरताबाद पेड़ा इलाके में खेल रही एक पांच साल की बच्ची पाका शर्वी पर अशानक एक आवारा कुत्ता तूट पड़ा
00:09रहागीर के मदद से कुत्ते को भगाया गया लेकिन बच्ची के गाल पर गंभीर चोटे हैं उसे तुरंट अस्पताल ले जाया गया
00:15डॉक्टर ने बताया कि बच्ची फिलहाल खत्रे से बाहर है लेकिन आवारा कुत्तों के आतंग की ये घटनाएं लगातार देश में हो रही है और इसलिए मामला अदालत में गया लेकिन जो डॉक लवर्स हैं वो इन घटनाओं से इंकार करते हैं वो उसको स्वीकार ये न
Comments