पाली से सामने आई ये तस्वीरें सिर्फ नाम कटने की नहीं, बल्कि सिस्टम पर उठते सवालों की हैं। यहां चिमनपुरा सिंधियों की ढाणी इलाके में 36 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए, वो भी तब, जब लोग सालों से यहीं रह रहे हैं।
मामला पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित चिमनपुरा सिंधियों की ढाणी का है। सोमवार शाम को यहां रहने वाले दर्जनों लोग अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
Comments