एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखने के साथ ही लाइफ लेशंस के बारे में भी बात करते हैं, तो अब एक्टर ने इंस्टाग्राम पर जारी हैशटैग 2016 ट्रेंड को फॉलो किया है। अनुपम खेर ने 2016 की कुछ झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं। जिसमें एक्टर ने अपने दोस्तों के साथ बिताए पलों को दिखाया है। इन तमाम तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'MEMORIES OF #2016!! We didn't realize we were making memories, we just knew we were having fun!! #LifeIsBeautiful'
Be the first to comment