रैसलर और एक्टर संग्राम सिंह ने अपनी पत्नी पायल रोहतगी के लिए उनके बर्थडे पर खास पोस्ट के साथ एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा। संग्राम ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए पायल को थोड़ी पागल लेकिन अलग और खास बताया और उनके लिए अपना प्यार और तारीफ जाहिर की। रविवार को संग्राम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके रोमांटिक और प्यारे पलों को दिखाया गया है। इस वीडियो में उनके प्यारे और मस्ती भरे लम्हे दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वीडियो के बैकग्राउंड में मोहम्मद रफी का सॉन्ग 'मुझे इश्क है तुझसे' का यूज किया गया है। बता दें, पायल और संग्राम की पहली मुलाकात साल 2011 में रियलिटी शो 'सर्वाइवर इंडिया' के दौरान हुई थी। जिसके तीन साल बाद साल 2014 में उनकी सगाई हुई और अगस्त 2022 में दोनों ने शादी कर ली।
Be the first to comment