एक्ट्रेस कनिका मान ने इंस्टाग्राम पर फैंस को खास तरह से नए साल की बधाई दी है। उन्होंने एक रील पर मस्ती भरे एक्सप्रेशंस देते हुए नए साल का स्वागत किया है। उन्होंने मस्ती भरे मूड में नए साल का स्वागत किया है। कनिका मान के प्रोफेशनल करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर एक्ट्रेस ने 'बड़ों बहू' सीरियल में गेस्ट एपीरियंस से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें असल पहचान शो 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' से मिली। उन्होंने' रुहानियत' सीरियल से वेब डेब्यू किया था। कनिका, खतरों के खिलाड़ी के 12वें सीजन का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
Be the first to comment