एक्ट्रेस सामन्था ने इंस्टा प्रोफाइल पर एक पोस्ट के जरिए अपने अगले साल के संकल्पों का खुलासा किया है। उन्होंने इस पोस्ट में न सिर्फ अपने प्लान के बारे में बताया है, बल्कि फैंस से भी उनके संकल्प के बारे में पूछा है। बताते दें, इसी महीने की शुरुआत में एक दिसंबर को एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर राज निदिमोरु से दूसरी शादी की अनाउंसमेंट की थी। सामन्था साउथ फिल्म इंजस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वो मौजूदा समय में वो अपनी अपकमिंग फिल्म Maa Inti Bangaram में बिजी हैं।
Be the first to comment