Skip to playerSkip to main content
  • 1 week ago
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से 16 उपग्रहों को ले जा रहे रॉकेट पीएसएलवी-सी62 में लॉन्चिंग के बाद गड़बड़ी आ गई. जिसकी वजह से ये अपने पाथ से भटक गया. इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन ने कहा कि उपग्रहों को निर्धारित कक्षा में स्थापित करने का मिशन पूरा नहीं हो सका और सभी 16 सैटेलाइट नष्ट हो गए. सतीश धवन स्पेस सेंटर से साढ़े बाईस घंटे की उलटी गिनती के बाद पीएसएलवी-सी62 ने सोमवार सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर  उड़ान भरी.17 मिनट के बाद पीएसएलवी रॉकेट को 16 उपग्रहों को सन सिंक्रोनस ऑर्बिट में स्थापित करने था. लेकिन ये नहीं हो सका. रॉकेट तय रास्ते से हट गया. पीएसएलवी की लगातार ये दूसरी विफलता है. इससे पहले मई 2025 में किया गया पीएसएलवी-सी61-ईओएस-09 मिशन भी सफल नहीं हो पाया था. PSLV  63 उड़ानें पूरी कर चुका है. जिनमें चंद्रयान-1, मार्स ऑर्बिटर मिशन, आदित्य-L1 और एस्ट्रोसैट मिशन जैसे खास मिशन शामिल हैं. साल 2017 में PSLV ने एक ही मिशन में 104 सैटेलाइट लॉन्च करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.ये इसकी 64वीं उड़ान थी.

Category

🗞
News
Transcript
00:00The third stage was as expected.
00:30The third stage was as expected.
01:00PSLV की लगतार ये दूसरी विफलता है.
01:02इससे पहले मई 2025 में किया गया PSLV C-61 EOS-09 मिसन भी सफल नहीं हो पाया था.
01:09हम डेटा का विफलेशन कर रहे हैं और सभी ग्राउंड इस्टेशनों से एकत्र किये गए आकणों का विफलेशन पूरा होने के बाद हम आपको आगे की जानकारी देंगे.
01:23PSLV 63 उडाने पुरी कर चुका है. ये इसकी 64 उडान थी.
01:30Bureau Report, ETV भारत
Be the first to comment
Add your comment

Recommended