एक्ट्रेस पत्रलेखा के लिए साल 2025 माइल्सटोन ईयर रहा है। इस साल ने एक्ट्रेस को कई डेस्टिनेशन, नए लेसंश से लेकर नया रिश्ता भी दिया है। ऐसा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए फैंस को बताया है। साल 2026 की नई शुरुआत से पहले पत्रलेखा ने साल 2025 के खूबसूरत पलों को याद किया है। उन्होंने इस साल के अपने स्पेशल मूमेंट्स को तस्वीरों के जरिए शेयर किया है, जिसमें वो डिफरेंस लोकेशंस पर दिख रही हैं। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें, तो उन्होंने साल 2014 में सिटीलाइट फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। वो टेलीविजन के साथ ही 'Love Games', 'Nanu Ki Jaanu', 'Badnaam Gali', 'Wild Wild Punjab' फिल्मों में भी नजर आई थीं। वहीं, इस साल बायोग्राफिकल फिल्म फूले में एक्टिंग के लिए एक्ट्रेस की खूब तारीफ हुई थी।
Be the first to comment