बॉलीवुड के ‘छोटे नवाब’ सैफ अली खान, आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे है। सैफ ने न केवल अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता, बल्कि जिंदगी के उतार-चढ़ाव से भी चर्चा में रहे। सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ, वह एक शाही और सिनेमाई परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सैफ ने अपनी पढ़ाई लॉरेंस स्कूल, सनावर और बाद में यूके के लॉकर पार्क स्कूल और विनचेस्टर कॉलेज में की। सैफ के एक्टिंग का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। साल 1990 में सैफ का करियर कई असफल फिल्मों जैसे ‘आशिक आवारा’ और ‘पहचान’ के साथ डगमगाई।
Be the first to comment