00:00आखिर वेनेजुएला के पास कितना तेल है, डुनाल्ड ट्रंप की इस पर क्यों नजर गड़ी हुई है, समझते हैं।
00:04वेनेजुएला के तेल के भंडार को काले सोने का खजाना भी कहा जाता है।
00:08वेनेजुएला के राष्ट्रपती निकोलस माधुरो लगातार कहते रहे हैं कि ड्रग्स के खिलाफ लडाई के आड में अमेरिका हमारे देश के विशाल तेल भंडार पर नियंतरन करना चाहता है।
00:16कुछ विशेशग्यों का भी यही कहना है कि वेनेजुएला का हाल एराक जैसा होने वाला है।
00:20वेनेजुएला एक ऐसा देश है जिसके पास एराक से भी ज्यादा तेल का भंडार है।
00:24मीडिया रिपोर्ट के मताबिक अमेरिकी उर्जा सूचना प्रशासन के मताबिक वेनेजुएला के पास 303 अरब बैरल कच्चे तेल का विशाल भंडार है।
Be the first to comment