00:00कांग्रेस सांसद शशी थरूर को HRDS इंडिया द्वारा वीर सावरकर International Impact Award 2025 के लिए नामित किया गया लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया है
00:09थरूर का कहना है कि उन्हें इस अवार्ड की जानकारी सीधे आयोजकों से नहीं बलकि मीडिया रिपोर्टों के जरिये मिली
00:15उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिना सूचना और सहमती के उनका नाम घोशित करना गयर जिम्मेदाराना है
00:20शशी थरूर ने बताया कि वह केरल में स्थानिय निकाय चुनावों में व्यस्त ठे तभी उन्होंने इस घोशना के बारे में सुना
00:25दिरुवनत पुरम में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने न तो इस अवार्ड को स्वीकार किया है और नहीं किसी तरह की स्वीकृति दी है
00:32उन्होंने स्पष्ट किया कि अवार्ड आयोजक संस था और कायरेकरम के बारे में उचित जानकारी दिये बिना वह इसमें शामिल नहीं हो सकते
Be the first to comment