कभी सोशल मीडिया हमारे दिन का सबसे जरूरी हिस्सा हुआ करता था- Instagram की स्टोरीज, Snapchat के स्ट्रीक, Facebook की टाइमलाइन… सब कुछ लगातार चलता रहता था। हम हर पल दुनिया के साथ शेयर करते थे, क्या खाया, कहां घूमे, किसके साथ थे… सब दिखाना जरूरी लगता था। लेकिन अब एक अजीब सा बदलाव आ रहा है। लोग चुप हो रहे हैं। पोस्ट कम हो रही हैं। फीड खाली-सी लगने लगी है। इस बदलाव ने जन्म दिया है एक नई टर्म को- Posting Zero। यानी सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट न करना। न फोटो, न वीडियो, न thoughts… बस शांत रहना। और यही डिजिटल चुप्पी आज इंटरनेट पर चुपचाप बढ़ती जा रही है। सवाल यह नहीं कि यह ट्रेंड क्यों आया… बल्कि यह है कि क्या हम सब इसकी तरफ बढ़ रहे हैं, बिना महसूस किए?
Be the first to comment