00:00उत्तराखन के हरिद्वार में कंखल थाना क्षेत्र स्थित जगजीतपुर कॉलोनी में मंगलवार सुबह उस समय अफ्रातफ्री मच गई, जब जंगल से भटक कर तीन हाथी अचानक आबादी वाले क्षेत्र में आ पहुँचे. सुबह का समय था और अधिकांच लोग अपन
00:30की जानवर अक्सर दिखाई देते हैं, लेकिन तीन हाथीयों का गली में पहुच जाना असामाने था. बताया गया कि हाथीयों का ये जुन्ग धीरे-धीरे कॉलोनी की सडक से गुजर रहा था, तभी कुत्ते भॉपने लगे, जिससे एक हाथी घबरा गया. घबराया हुआ
01:00लेकिन हाथी ने खुद को संभालते हुए कार पर और हमला करने की बजाए गली से बाहर निकल जाना ही बहतर समझा और शान्त स्वभाव से आगे बढ़ गया.
Be the first to comment