00:00इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट ने आखिरकार आस्ट्रेलिया इस सर्जमियों पर अपना पहला शतक जड़ दिया।
00:05इससे सबसे ज्यादा राहत केवल इंग्लैंड टीम को ही नहीं मिली बलकि मैथ्यू हेडन भी इससे खुश है।
00:10दरसल आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन ने मजाक मजाक में ये साहसिक वादा कर दिया था कि अगर रूट इस एशर सीरीज में आस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगा पाए तो वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में न्यूड घूमेंगे।
00:22रूट ने शानदार अंदाज में शतक लगा कर न सिर्फ इंग्लैंड की पारी संभाली बलकि हेडन को भी एक बड़ी शर्मिंदगी से बचा दिया।
00:29अब इस पर हेडन की बेटी ग्रेस हेडन ने भी सोशल मीडिया पर मज़ेदार तरीके से प्रतिक्रिया दी और रूट को सबकी आँखें बचाने के लिए धन्यवाद कहा।
00:37मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस ने जो रूट की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा रूट थैंक यू तुमने हम सब की आँखें बचा ली।
Be the first to comment