फेमस एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने सोमवार को फिल्ममेकर राज निदिमोरू के साथ पारंपरिक तरीके से शादी रचाई ली है। हालांकि पहले खबरें आ रही थीं कि ये कपल जल्द ही शादी कर सकता है, समांथा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी लाइफ के इस नए चैप्टर की ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दी है। समांथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत पल शेयर किए, जिनमें उनकी सिंपल, ट्रडिशनल और एलीगेंट शादी की झलक दिखाई दे रही है। वे ने रेड रेशमी साड़ी और गोल्डन एम्बेलिशमेंट्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उनके ब्राइडल लुक को भारी गोल्डन ज्वैलरी, गजरे, मेंहदी और मेकअप ने और निखारा हुआ है। वहीं राज व्हाइट कुर्ता-पजामा और क्रीम नेहरू जैकेट में नजर आ रहे हैं। पोस्ट की गईं तस्वीरों में ये न्यू कपल रिंग एक्सचेंज करते और शादी की शुरुआत से पहले टेंपल में प्रे करते दिख रहे हैं।
Be the first to comment