कांग्रेस सांसद शशि थरूर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं और इस बार वो कांग्रेस की बैठक में शामिल न होने की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल कांग्रेस की अहम रणनीतिक बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और जयराम रमेश समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे, लेकिन थरूर नहीं पहुंचे थे। उनके कांग्रेस की मीटिंग में शामिल न होने का जब कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मीटिंग उन्होंने जानबूझ कर नहीं छोड़ी, बल्कि मीटिंग के वक्त वो फ्लाइट में थे। वहीं कांग्रेस के नेता उनके न आने को व्यक्तिगत बता रहे हैं।
Be the first to comment