संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। सत्र शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जबसे 2024 का लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में हारी है, तभी से बैचेन है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में अपनी इस हार से बचने के लिए बीजेपी SIR करा रही है। अखिलेश ने शादियों के सीजन में एसआईआर करने की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं। कुल मिलाकर अखिलेश यादव चुनाव आयोग से SIR की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। अखिलेश का तर्क है यूपी चुनाव में अभी समय है तो इतनी जल्दबाजी क्यों है। उधर बीजेपी एक ही बात कह रही है कि SIR चुनाव आयोग का प्रोसेस है। ऐसे में बीजेपी को घेरना का कोई मतलब नहीं है।
Be the first to comment