बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों फिल्म 'गुस्ताख इश्क' के प्रमोशन में बिजी हैं। बता दें फातिमा सना शेख और एक्टर विजय वर्मा की अपकमिंग फिल्म 'गुस्ताख इश्क' 28 नवंबर को रिलीज होगी। जिसके रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और विजय वर्मा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें फातिमा और विजय एक-दूसरे की बाहों में कोजी और रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में दोनों के बीच की कैमिस्ट्री साफ झलक रही है। लुक की बात करें तो फातिमा ने ब्लैक साड़ी को मैंचिंग ब्लैक कलर के स्टाइलिश ब्लाउज पेयर किया है। वहीं अगर विजय वर्मा के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाला फॉर्मल और क्लासिक आउटफिट वियर किया है, साथ ही हाथ में गोल्डन स्ट्रैप वाली वॉच, उनके लुक को काफी शार्प और डैपर बना रहा है। ओवरऑल तस्वीरों में दोनों बहुत ही स्टाइलिश और एलिगेंट लग रहे हैं।
00:57रहा है साथ ही हाथ में golden strap वाली watch उनकी look को काफी sharp और dapper बना रहा है overall तस्वीरों में दोनों बहुत ही stylish और elegant लग रहे हैं फात्मा ने तस्वीरों पर caption दिया पपन और मिन्नी गुस्ताख इश्क
01:13सोचल मीडिया यूजर्स फात्मा सनाशेख और एक्टर विजेवर्मा के इस खास romantic अंदास पर अलग-अलग reaction देते नजर आ रहे हैं
Be the first to comment