ओडिशा के केंद्रापाड़ा के कलाकार सुमन सेठी नारियल के खोल और छिलके से ऐसी नायाब कलाकृतियां बना रहे हैं, जिनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. फूलों से सजे फूलदान हो या अपने शिकार पर निशाना साधता शिकारी.. जंगली जानवर हो या फिर पेड़-पौधे सुमन उनमें जान डाल देते हैं. हैरानी की बात ये है कि सुमन ने इसके लिए कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली है.. बस इच्छा थी कि बेकार पड़ी चीजों से कुछ नया और बेहतर बनाया जाए. पेशे से इलेक्ट्रिशियन सुमन को बचपन से ही हैंडीक्राफ्ट का शौक था.. कब उनका वो शौक... जुनून में बदल गया.. इन्हें पता ही नहीं चला.सुमन ने बांस से ऐसी-ऐसी खूबसूरत चीजें बनाई हैं.. जिनकी तारीफ हो रही है.. ऐसी ऐसी अद्भुत कला के लिए सुमन को कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. अब सुमन का सपना है कि वो आने वाले दिनों में एक क्राफ्ट म्यूजियम बनाए.. जहां ऐसी खूबसूरत चीजों को संजोकर रखा जा सके.
00:00फूलों से सजा फूलदान अपने शिकार पर निशाना साथता शिकारी और ये खूबसूरत चुहे क्या आपने कभी सोचा है कि नारियल के जिन खोल और छिलके को आप बेकार समझ कर यूँ ही फेक देते हैं उनसे इतनी खूबसूरत चीजें बनाई जा सकती हैं
00:30उडिशा के केंद्रापारा के कलाकार सुमन सिथी ने ये कमाल कर दिखाया है सुमन नारियल के खोल और छिलके से पेड़ पौधे फूल चिरियां जंगली जानवर तक बना देते हैं
00:41किसी उत्सव में गाजे बाजे के साथ सुर मिलाते ये कलाकार आपका मन मोह लेंगे
00:52सुमन को नारियल के खोल और उसके छिलकों से इतनी खूबसूरत चीजें बनाने का ख्याल कैसे आया उसके बारे में बताते हैं
01:00हैरानी की बात ये है कि सुमन ने इसके लिए कोई आपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली है
01:15बस इक्छाती की बेकाड पड़ी चीजों से कुछ नया और बहतर बनाया जाए
01:20पेशे से इलक्टिश्यन सुमन को बचपन से ही हैंडी क्राप्ट बनाने का सौक था
01:25कब उनका ये शौक जुनून में बदल गया उन्हें पता ही नहीं चला
01:48सुमन ने बास से ऐसी ऐसी खूबसूरत चीजें मनाई हैं जिनकी हर तरफ तारीफ हो रही है
01:54इन अद्भुत कलाकिर्तियों के लिए सुमन को कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है
01:59अब सुमन का सपना है कि आने वाले दिनों में वो एक क्राप्ट मीजियम बनाएं जहां ऐसी खूबसूरत चीजों को संजो का रखा जा सके
Be the first to comment