Rohit Arya Case: मुंबई (Mumbai) में बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या (Rohit Arya) की गोली लगने से मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोली लगने के बाद आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गय था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पूर्व मंत्री दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) का नाम सामने आ रहा है. आखिर क्यों चलिए जानते हैं.
Rohit Arya, the kidnapper who held children hostage in Mumbai, has died from gunshot wounds. The accused was admitted to a hospital after being shot during a rescue operation, where doctors declared him dead. Former Minister Deepak Kesarkar name came out in this case know why.
Be the first to comment