जननायक, जननायक और जननायक, देश में इन दिनों इस शब्द की बड़ी चर्चा है। चर्चा इसलिए है क्योंकि कभी कांग्रेस राहुल को जननायक कह देती है। तो कभी आरजेडी तेजस्वी को जननायक कह देती है और अब तो समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव को जननायक कहने लगी है और बीजेपी है वो सिर्फ कर्पूरी ठाकुर को जननायक मानती है। देश में छिड़ी इस बहस पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं
Be the first to comment