मोदी का यह तगड़ा दांव लगता है। नीतीश और लालू + तेजस्वी- सबको एक साथ निपटाने की तैयारी नजर आ रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने तो पहले ही किया था ऐलान जो अब लालू परिवार के ऊपर अभियोग तय करने से साफ हो गया है। वहीं जिस तरह से बिहार में पहली बार भाजपा व जद-यू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, उससे साफ है कि अब भाजपा नीतीश कुमार को सीनियर पार्टनर नहीं बने रहने देगी। #biharelection #news #latestnews #newsanalysis #dailynewsanalysis #newspaperanalysis #dailynewspaperanalysis #biharvoterlist #mahagathbandhan #tejashwiyadav #nitishkumar
Be the first to comment