Bhai Dooj Food 2025: दीपावली के दो दिन बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. भाई दूज को भैया दूज, भाऊ बीज और भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाया जाता है. इस बार भाई दूज 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा.ऐसे में चलिए बताते हैं भाई दूज पर क्या खाना चाहिए क्या नहीं, पान क्यों खिलते है | Bhai Dooj Food 2025: What to eat and what not to eat on Bhai Dooj, why are betel leaves bloomed | Boldsky
Be the first to comment