Skip to playerSkip to main content
पटना, बिहार: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सोनू सूद हाल ही में पटना पहुंचे जिस दौरान उन्होंने बिहार से जुडें अपने लगाव को शेयर करते हुए कहा कि "बिहार जबरदस्त है, बिहार की मिट्टी वापस खीचकर लाती है, आते रहेंगे और लिट्टी चोखा खाते रहेंगे"। वहीं बिहार चुनाव को लेकर सोनू ने अपना ओपिनियन जाहिर करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति जीते वो बिहार के विकास लिए, बिहार वालों की तरक्की के बारे में सोचे ताकि बिहार एक ऐसा स्टेट बने जहां से लोग जाए न बल्कि लोग यहां पर काम करने आएं। सोनू सूद वैसे तो एक फेमस एक्टर हैं लेकिन उन्हें बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ COVID-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भी जाना जाता है। उस समय उन्होंने फंसे हुए लोगों की हर संभव मदद की थी। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे रिसेंटली जनवरी 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'फतेह' में नजर आए थे।

#SonuSood #Bihar #PatnaVisit #LitthiChokha #BollywoodActor #BiharElections #Development #COVIDHero #Humanitarian

Category

😹
Fun
Transcript
00:00बॉलिवुड की फेमस एक्टर सोनु सूध हाली में पटना पहुचे जिस दोरान उन्होंने बिहार से जुड़े अपने लगाओं को शेर करती हुए कहा कि बिहार जो बरदस्त है बिहार के मिटी वापस खीच लाती है आते रहेंगे और लिथी चोखा खाते रहेंगे वहीं �
00:30बिहार एक ऐसा स्टेट पड़े जहां से लोग जाए ना बलत लोग यहां पर काम करने आए
01:00उतरीन एक्टिंग के साथ साथ कोवीट-19 माहमारी के दुरान जरूरत मन्दों के मदद के लिए भी जाना जाता है उस समय उन्होंने फसे हुए लोगों की हर संभो मदद की थी
01:09एक्टर के वर्क्वन की बात करें तो वे रेसेंटली जनवरी दोजर पच्चिस में रिलीज हुई फिल्म फदे में नजर आये थे
Be the first to comment
Add your comment

Recommended