Skip to playerSkip to main content
  • 2 days ago
सवाई माधोपुर। रेलवे ने स्टेशन परिसर में पार्किंग व्यवस्था के टेंडर में अप्रत्याशित रूप से तीन गुना बढ़ोतरी कर दी है। इसका सीधा सा असर आमजन पर पड़ रहा है। ऐसे में अब जनता से तीन गुना तक वसूले जा रहा है।

रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग के टेंडर को तीन गुणा कर दिया है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन का हाल ही में सौंदर्यीकरण और संरचनात्मक विकास किया गया है। इस योजना के तहत स्टेशन परिसर को आधुनिक स्वरूप दिया है। इसमें पार्किंग क्षेत्र को भी नया रूप मिला है। अब यहां कवर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। इससे वाहन धूप, बारिश और धूल से सुरक्षित रहेंगे। हालांकि इस विकास के साथ ही पार्किंग शुल्क में भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी कर दी गई है।

पांच मिनट भी अधिक खड़ा हुआ तो 80 रुपए

पहले जहां 24 घंटे तक वाहन खड़ा करने पर 20 रुपए शुल्क लिया जाता था, अब यही चार्ज बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया है। इतना ही नहीं, यदि वाहन 24 घंटे से मात्र पांच मिनट भी अधिक खड़ा रहता है, तो सीधे 80 रुपए वसूले जा रहे हैं। यानी दूसरे दिन का पूरा शुल्क वसूल कर यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। वहीं अगले दिन भी दुपहिया वाहन खड़ा रहता है तो फिर से 50 रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे है। यह राशि चार दिन तक वसूली जाती है। वहीं यदि चार दिन से पांचवे दिन भी वाहन खड़ा रहा है तो सौ रुपए अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है।
सुविधा के नाम पर मनमानी वसूली
स्थानीय यात्रियों और वाहन चालकों का कहना है कि पार्किंग को बेहतर बनाना सराहनीय है, लेकिन विकास के नाम पर शुल्क दोगुना कर देना आमजन की जेब पर सीधा असर डाल रहा है। लोगों का आरोप है कि सुविधाओं के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि पार्किंग शुल्क की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाए और थोड़ी देर की देरी पर पूरे दिन का चार्ज वसूलने की व्यवस्था खत्म हो। विकास का लाभ आमजन को मिलना चाहिए, न कि उनकी जेब पर भार बनकर।
इस बार सालाना 76 लाख रुपए का टेंडर
रेलवे पार्किंग का इस बार जो ठेका हुआ है, वह सालाना 76 लाख रुपए का है। यानि तीन साल में 2 करोड़ 28 लाख रुपए रेलवे के राजस्व में जमा हो रहे है जबकि पिछली बार दो साल का टेंडर 94 लाख रुपए में हुआ था। यानि सालाना 47 लाख रुपए के टेंडर हुए।

ये बोले यात्री...
50 रुपए अतिरिक्त शुल्क वसूला
मैंने दो दिन पहले पार्किंग में बाइक खड़ी की थी। आज बाइक लेने आया तो 130 रुपए वसूले है। प्रतिदिन के 50 रुपए अतिरिक्त लिए गए है। इसका सीधा सा असर यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है। पार्किंग शुल्क कम होना जरूरी है।

कमलेश मीणा, यात्री निवासी सिनौली
पार्किंग शुल्क कम हो
मैंने रविवार सुबह नौ बजे रेलवे की पार्किंग में बाइक खड़ी की थी। सोमवार दोपहर को गाड़ी लेने आया तो 80 रुपए लिए। पूर्व में दस या 20 रुपए लिए जाते थे लेकिन अब सीधे 80 रुपए काटे है। ऐसे में पार्किग शुल्क कम होना चाहिए ताकि यात्रियों को राहत मिले।

राहुल, यात्री, निवासी शहर
हो रही है परेशानी
पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे है। अब रेलवे स्टेशन पर वाहन खड़ा करने के लिए भी अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। दो दिन बाइक पार्किंग में खड़ी रही, उसके 80 रुपए ले लिए। इससे परेशानी हो रही है। पार्किंग शुल्क कम होना चाहिए।
रामसिंह गुर्जर, यात्री, सवाईमाधोपुर
पहले कम था किराया
रेलवे स्टेशन पार्किंग में सुविधा के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है। दुपहिया वाहन पार्किंग शुल्क पूर्व में 20 रुपए था लेकिन अब नई दरे से ज्यादा शुल्क देना पड़ रहा है। वर्तमान में यहां 24 घंटे के 30 रुपए लिए जा रहे है । इससे पांच मिनट भी अधिक होने पर 50 रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे है।

पुरुषोत्तम अग्रवाल, नागरिक, सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00Oh, what's your name?
00:02Rahul.
00:03Where did you come from?
00:04City.
00:05How did you come from?
00:07It was 9 years ago.
00:08How much money did you come from?
00:1080.
00:11How much money did you come from?
00:1380.
00:1480.
00:1520.
00:1640.
00:1780.
00:1880.
00:1980.
00:2080.
00:2180.
00:2380.
00:2480.
00:2580.
00:2680.
00:2780.
00:2880.
00:2980.
Be the first to comment
Add your comment

Recommended