राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी (Vote Chori) का मुद्दा उठाकर चुनावी सियासत में बड़ा तूफ़ान खड़ा कर दिया है। उन्होंने सीधे तौर पर चुनाव आयोग (Election Commission) की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। लेकिन क्या जनता भी इस आरोप से सहमत है?
इस vox-pop वीडियो में हमने दिल्ली की सड़कों पर लोगों से पूछा— 👉 क्या सच में भारत में वोट चोरी हो रही है? 👉 क्या राहुल गांधी का यह बयान लोकतंत्र की चिंता है या संवैधानिक संस्थाओं पर हमला? 👉 क्या जनता कांग्रेस की इस राजनीति से सहमत है या इसे सिर्फ चुनावी शिगूफा मानती है?
देखिए जनता के तीखे जवाब और सुनिए राहुल गांधी के "वोट चोरी" आरोप पर लोगों की सच्ची राय। देश और दुनियाँ के तमाम ताजा समाचार और अपडेट्स के लिए देखते रहिए वनइंडिया हिंदी।