Skip to playerSkip to main content
  • 5 months ago
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार की विशेष टीम ने मोहनगढ़ क्षेत्र में इको टास्क फोर्स 128 ईटीएफ की गतिविधियों का निरीक्षण किया। टीम ने पन्नोधर राय मंदिर क्षेत्र में पहुंचकर पौधारोपण स्थलों का अवलोकन किया और स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर कार्यों का फीडबैक लिया। पर्यावरण मंत्रालय की टीम में डॉ. एस.के.एस. राठौड़ और डॉ. वर्षा धायमा शामिल रहीं। उन्होंने क्षेत्र में किए गए पौधारोपण, सुरक्षा उपायों, देखरेख व्यवस्था और जन-जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। टीम के साथ मौजूद ईटीएफ के कमान अधिकारी कर्नल मोहन सिंह राठौड़ ने कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि ईटीएफ ने दुर्गम स्थलों पर पौधरोपण कर क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित कर दिया है। रेतीला इलाका अब हरा-भरा नजर आता है। पेड़-पौधों की संख्या बढ़ने से मौसम में सकारात्मक बदलाव आए हैं, बारिश की आवृत्ति बढ़ी है और मई-जून की धूलभरी आंधियों में भी कमी आई है। रेतीले धोरों के फैलाव पर भी नियंत्रण हुआ है। पन्नोधर राय मंदिर क्षेत्र में लंबे समय से पीने के पानी की समस्या बनी हुई थी, जिसे ईटीएफ ने पाइपलाइन बिछाकर दूर कर दिया। अब मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं को भी पानी सहज रूप से उपलब्ध हो पा रहा है। कर्नल राठौड़ ने बताया कि केवल पौधे लगाने तक ही ईटीएफ की भूमिका सीमित नहीं है, बल्कि फेंसिंग कर पौधों की सुरक्षा, देखरेख और विद्यालयों व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended