गुरुग्राम (हरियाणा), 12 जुलाई 2025, एएनआईः नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में हुई इस घटना को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है — आखिर एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या क्यों की? अब तक जो बातें सामने आई हैं, उन पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं सवालों की तह तक जाने के लिए ANI की टीम पहुंची उस टेनिस एकेडमी में, जहां राधिका ने टेनिस खेलना सीखा था। यह वही ग्राउंड है जहां राधिका ने अपने सपनों की शुरुआत की थी। राधिका के स्वभाव को लेकर उनके कोच और साथी खिलाड़ी ने क्या कहा — सुनिए उनकी जुबानी।
Be the first to comment