Skip to playerSkip to main content
  • 6 months ago
सवाईमाधोपुर.अब जिले के 40 विद्यालयों की तस्वीर बदलेगी। इन विद्यालयों के लिए 2.24 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इससे विद्यालयों के भौतिक विकास कार्यों को गति मिलेगी।
जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले में संचालित नवाचार भविष्य की उड़ान एवं मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना के तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ने जिले के 40 राजकीय विद्यालयों के भौतिक विकास के लिए कुल 2 करोड़ 24 लाख 39 हजार रुपए के कार्यों की राशि का अनुमोदन किया है। संबंधित विद्यालय की विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति से पारित कार्य के प्रस्ताव के आधार पर समग्र शिक्षा जिला कार्यालय की मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा एवं एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता के संयुक्त हस्ताक्षर से इन कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
अप्रेल 2022 से संचालित है भविष्य की उड़ान नवाचार
एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भविष्य की उड़ान कार्यक्रम जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में अप्रेल 2022 से जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जिले के सरकारी विद्यालयों की आधारभूत संरचना में सुधार कर विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम के तहत भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं एवं जागरुक नागरिकों से क्राउड फंडिंग या जन सहभागिता के माध्यम से धन एकत्रित कर उसे विद्यालय विकास में लगाया जा रहा है।
विद्यालयों को ऐसे में मिलेगी राशि
कार्यक्रम प्रभारी समग्र शिक्षा हेमराज मीना ने बताया कि मई 2025 तक जिन विद्यालयों ने भामाशाहों एवं जनसहयोग से एकत्रित राशि मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना के तहत समग्र शिक्षा जिला कार्यालय के माध्यम से जमा करवाई थी, उन सभी को कार्य की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है । उन्होंने बताया कि विगत 10 माह में जिले के 40 विद्यालयों ने मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना के तहत लगभग 90 लाख रुपए राशि जमा करवाई थी। इस जनसहयोग से जुटाई गई राशि के अनुपात में राज्य सरकार से 60 प्रतिशत अतिरिक्त राज्यांश के रूप में 1 करोड़ 34 लाख रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की है। इस प्रकार कुल 2.24 करोड़ रुपए के कार्यों की वित्तीय स्वीकृति विद्यालयों को जारी की है।
नवाचार के लिए मिला है राज्य स्तरीय सम्मान
भविष्य की उड़ान नवाचार के लिए पूर्व जिला कलक्टर शुभम चौधरी को विगत माह राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड मिला है। इसके अलावा 28 जून 2025 को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में भविष्य की उड़ान नवाचार के प्रभावी संचालन एवं भामाशाहों को प्रेरित करने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता तथा कार्यक्रम अधिकारी हेमराज मीना को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से राज्य स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान से सम्मानित किया था। इस अवसर पर जिले से 30 लाख रुपए से अधिक की राशि दान करने वाले 4 भामाशाहों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
विद्यालयों में यह होंगे भौतिक विकास कार्य
विद्यालय भवन का निर्माण एवं मरम्मत
कंप्यूटर, फर्नीचर एवं आवश्यक शिक्षण सामग्री की व्यवस्था
पेयजल व्यवस्था की सुदृढ़ता
शौचालय निर्माण एवं मरम्मत
विद्यालय परिसरों का सौंदर्यीकरण
कंप्यूटर लैब की स्थापना
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था
अन्य आधारभूत संरचनात्मक सुधार कार्य।

इनका कहना है...
जिले के 40 विद्यालयों के लिए दो करोड़ 24 लाख 39 हजार रुपए की राशि से भौतिक विकास होगा। इस राशि से विद्यालयों में कई विकास कार्य कराए जाएंगे।
कृष्णा शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00.
Be the first to comment
Add your comment

Recommended