Skip to playerSkip to main content
  • 6 months ago
सवाईमाधोपुर. बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। आगामी दिनों में गर्मी एवं हीटवेव का प्रभाव बढ़ेगा। इसे लेकर अधिकारी अभी से मुस्तैद रहे। पानी के लिहाज से अगले ढाई महीने काफ्री क्रिटिकल कहीं पर भी मिस मैनेजमेंट के चलते पेयजल व बिजली की किल्लत की स्थिति नहीं हो। यह बात मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार शाम को हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कही।
राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सुशासन के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई। इसमें मुख्य सचिव ने सवाईमाधोपुर, करौली जिलों के कलक्टर-एसपी के साथ ही जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं व कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तथा कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारी जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करें।
मादक पदार्थों की तस्करी की हो रोकथाम
उन्होंने जिले में दर्ज एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पुलिस के स्तर पर प्रकरणों की समय पर जांच कर चार्जशीट दायर करने के निर्देश दिए। वहीं साइबर क्राइम व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य लोगों को त्वरित न्याय दिलाना है। बैठक में सडक़ हादसो की समीक्षा करते हुए पुलिस प्रशासन, परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा पीडब्ल्यूडी को सडक़ हादसों में कमी लाने को कहा। उन्होंने ई-फाइलिंग को गंभीरता से लेते हुए सभी विभागों में शत-प्रतिशत ई-फाइलिंग लागू कर न्यूनतम समय में निस्तारण के निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण पर हो फोकस
मुख्य सचिव ने औचक निरीक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भी मंशा है कि अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार के कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर कामकाज की समीक्षा करें, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ विभागों व कार्यालयों का लगातार आकस्मिक निरीक्षण करने तथा उसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 के कार्य बरसात के मौसम से पहले कराए तथा हरियालो राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधे लगाने की तैयारी शुरु करने पर जोर दिया। बैठक में जिला कलक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक करौली बृजेन्द्र उपाध्याय, अतिरिक्त जिला कलक्टर सवाई माधोपुर संजय शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर करौली हेमराज परेड बाल, एडीएम गंगापुर राम किशोर मीणा, उप वन संरक्षक रामानंद भाकर, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, समस्त उपखण्ड अधिकारी, जलदाय विभाग अधीक्षण अभियंता भगवान सहाय मीना, विद्युत निगम अधीक्षण अभियंता बीएल मीना सहित कई मौजूद थे।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended