जब जिंदगी आपका इम्तिहान ले, तो पीछे न हटें...उठ खड़े हों और फिर से लिखें अपनी कहानी. महाराष्ट्र के कल्याण में रहने वाले हर्ष गुप्ता से मिलिए, पानी पूरी बेचने वाले के बेटे हर्ष ने आईआईटी रुड़की में दाखिला हासिल कर लिया है. पैसों की तंगी और सेहत से जुड़ी दिक्कतों से जूझने के बावजूद, हर्ष ने देश के सबसे मुश्किल माने जाने वाले इम्तिहानों में से एक जेईई में कामयाबी हासिल की है. बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए जूझते हुए परिवार ने हर्ष की पढ़ाई के लिए हर कदम पर उसका साथ दिया. हर्ष को उम्मीद है कि उनकी कामयाबी दूसरे छात्रों को भी लगन के साथ लक्ष्य पर टिके रहने और कभी हार न मानने के लिए प्रेरित करेंगी, चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों. देश के प्रमुख संस्थानों में से एक में दाखिला पाने का हर्ष का सफर कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास की जीती-जागती मिसाल है. ये देश भर के छात्रों को जिंदगी में बेहतर करने और आगे बढ़ने का हौसला देगी.
00:00जब जिन्दगी आपका इम्तिहान ले तो पीछे ना हटे उठ खड़े हों और फिर से लिखें अपनी कहानी
00:08महाराश्ट्र के कल्यान में रहने वाले हर्ष कुपता से मिलिये
00:12पानीपूरी बेचने वाले के बेटे हर्ष ने IIT रुड़की में दाखिला हासिल कर लिया है
00:30प्रिपरेशन शुरू करते वक्त मैं 11 में काफी लेट ता इस वज़े से मैं फेल हो गया फिर मैंने मैंने मैंने मैंने काफी अच्छे से तैयारी करी और 12 में मेरे जी मिन्स में 98.59 परसेंटाइल बट ड्यू तो हेल्ट कंडिशन मेरा एडवांस क्लियर नहीं हो पाया
00:56बट मन में एक था कि IIT ही जाना है मैंने प्रिपरेशन करिया और इस सल मेरा मेंस में 98.95 परसेंटाइल और जी एडवांस में मेरा सेलेक्शन हुआ जिस्ते मुझे आज IIT रूरकी में दाखिला मिल रहा है
01:10बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए जूचते हुए परिवार ने हर्ष की पढ़ाई के लिए हर कदम पर उसका साथ दिया
01:18बहुत खुशी हुई सार बहुत खुशी हुई बच्चा तो पहले से ही पढ़ने में अच्छा था लेकिन थोड़ा finance कंटिंशन थोड़ा कराप थे तिरविश की यह जो इसाथ से पढ़ाई यो करता था लड़का पचपन से ही पढ़ने में अच्छा था
01:39हर्ज को उमीद है कि उनकी काम्यावी दूसरे चात्रों को भी लगन के साथ लक्षे पटिके रहने और कभी हार ना मानने के लिए प्रेरित करेंगी चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों ना हो
02:09देश के प्रमुक संस्थानों में से एक में दाखिला पाने का हर्श का सफर कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास की जीती जाकती मिसाल है
02:31यह देश भर के चात्रों को जिन्दगी में बहतर करने और आगे बढ़ने का होसला देगी