चंडीगढ़ शहर के सुखना लेक के कैचमेंट एरिया में एक पेड़ पर 12 फीट लंबा अजगर मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों की ओर से इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद क्रेन की मदद से वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित पेड़ से उतारा. रेस्क्यू किए गए अजगर को वन विभाग की ओर से संरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया. बता दें कि सुखना लेक एरिया में रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.
Be the first to comment