चीन में आयोजित SCO की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को दुनिया के सामने जमकर फटकार लगाई है। दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह SCO Summit में रक्षा मंत्रियों की बैठक के लिए चीन गए हुए हैं। इस बैठक में राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर भारत का कड़ा रुख साफ किया। राजनाथ ने रक्षा मंत्रियों की बैठक में ज्वाइंट स्टेटमेंट पर साइन करने से इनकार कर दिया है, क्योंकि ज्वाइंट स्टेटमेंट में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को शामिल नहीं किया गया था, जबकि बलूचिस्तान में हुई घटना इसमें शामिल थी। इस पर भारत ने नाराजगी जाहिर की और स्टेटमेंट पर साइन नहीं किए। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना भी साधा। अब इसे लेकर ही विपक्ष की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं तो बीजेपी विपक्ष पर हमलावर है।
Be the first to comment