Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
भारतीय टीम में सूर्य कुमार यादव के चयन के बाद, गाँव और जिले में खुशी का माहौल
#Indian cricket team #Surya kumar Yadav #Pure gaav me #Khushi ka mahool
गाजीपुर सूर्यकुमार यादव के टीम इंडिया में चयन का जश्न गाजीपुर जिले सहित उनके गांव में धूमधाम से मनाया गया। सूर्यकुमार के गाजीपुर स्थित पैतृक गांव हथौड़ा में तो जबरदस्त उल्लास नजर आया। यहां पूरे गांव मे सैकड़ों लोगों का उनके घर पर जमावड़ा हुआ। उनकी कामयाबी को परिवार के साथ डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन "जीडीसीए" व स्थानीय लोगो ने उनके घर पर सूर्यकुमार के दादा विक्रमा यादव को अंग वस्त्रंम्, सम्मानपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पहली बार टीम इंडिया में जनपद गाजीपुर या आस पास के किसी युवा का चयन हुआ है। उनके दादा ने बात चीत में बताया कि 86 वर्ष की अवस्था में उनके पोते ने उनका और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended