सवाईमाधोपुर.राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को यहां रणथम्भौर सर्किल स्थित एक मैरिज गार्डन में आपातकाल दिवस एवं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल के नाम पर संविधान का उल्लंघन किया। आज कांग्रेस संविधान बचाने की बात करती है। कांग्रेस के शानसकाल में जनता की ओर से चुनी गई 90 बार सरकारों को भंग किया। इसको लेकर कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से बातचीत की। पेश है बातचीत के कुछ अंश...
सवाल: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने को लेकर एक बयान दिया है, इसके बारे में आपका क्या कहना है? जवाब:जिस व्यक्ति को खुद डर था कि वो हट जाएगा, हटा दिया जाएगा, जो खुद हट गए है, तो दूसरों को हटाने की बात कर रहे है। मेरे ख्याल से वो जीवन के अंदर हटने और घटने से आगे नहीं बढ़ पाए है।
Be the first to comment