00:00दिलजीत दोसांच पर जारी विवाद के बीच, सिंगर बीपराग का रियक्शन सामने आया है।
00:04उन्होंने अपनी पोस्ट में दिलजीत का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ मालूम पड़ता है उनका निशाना किसकी तरफ है।
00:10सिंगर ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर लिखा, कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं, फिटे मुंह तुहाडे, फैंस का मानना है, बीपराग ने ये दिलजीत पर तंस कसा है।
00:19बता दें, फिल्म सरदार जी 3 से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर पंजाबी सिनेमा में डेब्यू कर रही है।
00:25पाक एक्ट्रेस संग काम करने के लिए दिलजीत को ट्रोल किया जा रहा है।
00:28इस बीच, Federation of Western, इंडिया सिने एम्प्लोईज ने दिलजीत की भारतिय नागरिक्ता को रद्द करने की मांग कर डाली है।