ITR Filing 2025 Deadline: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो Income Tax Filing के लिए हर साल last date यानी अंतिम तारीख का इंतजार करते हैं, तो इस बार काफी राहत महसूस कर रहे होंगे. आखिर सरकार ने Income Tax Return File करने की deadline काफी पहले ही 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 जो कर दी है. लेकिन जरा सोचिए कि क्या वाकई deadline आगे बढ़ने का मतलब ये है कि आपको Tax Return File करने के लिए 15 September का इंतजार करना चाहिए?