वक्त बदलने के साथ न सिर्फ गोल्ड पहनने का तरीका बदला बल्कि गोल्ड में इंवेस्टमेंट के ऑप्शन्स भी बढ़ गए...आज की तारीख में डिजीटल गोल्ड, SGB, GOLD ETF कई सारे ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए हम गोल्ड में निवेश कर सकते हैं...लेकिन बीते 5 साल में इंवेस्टर्स के बीच गोल्ड ETF काफी पॉपुलर हो रहा है...क्या होता है गोल्ड ETF, कैसे कर सकते हैं इसमें निवेश और क्यों आखिर ये इतना पॉपुलर हो रहा है?