सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही. बीते 4 साल में सोने का भाव दोगुना हो चुका है. केवल 2025 में अब तक गोल्ड करीब 23% की तेजी देखने को मिल चुकी है. टैरिफ टेंशन, ETF इनफ्लो समेत अन्य ट्रिगर्स से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा. ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स ने भी कॉमैक्स पर सोने के लिए 2025 के अंत तक के लिए 4500 डॉलर प्रति ऑन्स का टारगेट दिया है. यानी सोने में बुलरन बरकरार रहने का अनुमान है. हमने केडिया एडवाइजरी के अजय केडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि लगातार तेजी के चलते सोने में अब करेक्शन देखने को मिलेगा. ऐसे में सोने की बजाय चांदी में निवेश करना अच्छी स्ट्रैटेजी हो सकती है.
Be the first to comment