सोने और चांदी के लिहाज से मौजूदा साल यानी 2024 धमाकेदार रहा. सोना का भाव करीब 30 फीसदी तक उछला. ऐसे में नए साल में सोने और चांदी में कितनी तेजी रह सकती है? साथ ही किन फैक्टर्स से दोनों की कीमतों में जोश देखने को मिल सकता है? इन दोनों एसेट में निवेश की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए? इसे लेकर गुडरिटर्न्स ने कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट अजय केडिया से बातचीत की.
Be the first to comment