Skip to playerSkip to main content
  • 7 months ago
सवाईमाधोपुर.शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले हम्मीर ब्रिज की चौड़ाई व विस्तारिकरण का कार्य धीमी गति से रेंग रहा है। हालात यह है बीते ढाई साल में हम्मीर ब्रिज का केवल 65 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया है जबकि अभी 35 फीसदी निर्माण कार्य शेष हे। इस कार्य को पूरा करने की अवधि 12 जुलाई तक प्रस्तावित है। ऐसे में शेष 25 दिन में निर्माण कार्य को पूरा करने की चुनौती बनी है।
हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण एवं निर्माण कार्य का कार्य 32.91 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इसके लिए मैसर्स विजय कुमार को कार्यादेश दिया है। इसमें दो स्पान, एक 48 मीटर बोण्स्ट्रिंग गर्डर, मुख्य रेलमार्ग एवं दूसरा 30 मीटर कम्पोजिट गर्डर, एक रोटरी 40 मीटर व्यास, वीयूपी रैम्प आदि का कार्य शामिल है।
ढाई साल में केवल 65 प्रतिशत कार्य
हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण व निर्माण कार्य 18 नवम्बर 2022 को शुरू हुआ था। अब तक केवल 65 प्रतिशत काम पूरा हो पाया है जबकि 35 प्रतिशत कार्य अभी बकाया है। पूर्व में हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण कार्य की कार्य समाप्ति तिथि 17 नवम्बर 2024 निर्धारित है। लेकिन निर्धारित तिथि तक हम्मीर ब्रिज की चौड़ाईकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया। ऐसे निर्माण कार्य में देरी होने फिर से निर्माण अवधि को आठ माह और बढ़ाया गया है। अब 12 जुलाई तक कार्य को पूरा करना है। मगर जिस गति से निर्माण चल रहा है, उससे तो शेष दिनों में भी कार्य पूरा नहीं होने का अनुमान है।
इसलिए हो रही है कार्य में देरी
एनएचआई से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में हम्मीर ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान रेलवे की सिग्नल केबल बीच में आने से काम अटक रहा है। हम्मीर ब्रिज निर्माण कार्य में अभी रेलवे की छह सिग्नल केबल बीच में आ रही है। ऐसे में रेलवे की विद्युत सप्लाई बंद कर ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इससे पहले शुरूआती दिनों में रेलवे की ओर से मुख्य स्पान 48 मीटर की ड्राइंग बदलने व भूमि अवाप्ति के कारण कार्य लगभग 6 माह का समय लग गया था। इससे कार्य में देरी हुई। रेलवे की ओर से 49 मीटर स्पान और 30 मीटर स्पान के गर्डरो की अनुमोदनों व मैटेरियल निरीक्षण में देरी मुख्य कारण रही।
एम्बुलेंस में मरीजों को होती है परेशानी
यह ब्रिज सवाईमाधोपुर शहर खण्डार सडक़(मध्यप्रदेश को जाने वाली एनएच)एवं रणथम्भौर सडक़ को जोडऩे का माध्यम है। हम्मीर ब्रिज पर रोजाना बार-बार जाम लग रहा है। विशेषतौर पर एम्बुलेंस में मरीजों व प्रसूताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
....................
इनका कहना है...
हम्मीर ब्रिज की चौड़ाईकरण का करीब 65 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। निर्माण कार्य के दौरान रेलवे की सिग्नल केबले आ रही है। ऐसे में विद्युत सप्लाई को बंद करवाकर काम करना पड़ रहा है। इससे देरी हो रही है। जल्द ही कार्य को पूरा कराया जाएगा।
वेदप्रकाश शर्मा, अधिशासी अभियंता, एनएचआई, सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00You
Comments

Recommended