मेरठः जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया है, जिसमें जिले के वंश गुप्ता को 289वीं मिली है. वंश अब आईआईटी कानपुर से सीएस में बीटेक करना चाहते हैं. वंश की मां ने प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैं और पिता संजय कुमार एक अकाउंटेंट हैं. ईटीवी भारत से खासबातचीत में वंश ने बताया कि उन्होंने अपने रूम में अपने लक्ष्य को लिखकर हर दिन उसे पाने के लिए प्रयास किया. वंश इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है. वंश ने बताया कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते. जब कोचिंग होती थी तो लगभग 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे. जिस दिन कोचिंग नहीं होती थी उस दिन पढ़ाई के घंटे बढ़ा लेते थे. इस तरह उन्होंने एक दिन में अधिकतम 12 घंटे भी कई बार पढ़ाई की है वंश गुप्ता ने बताया किपढ़ाई करते समय अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए. वंश ने बताया कि जब पढ़ाई से ब्रेक लेते तो शतरंज या बास्केटबॉल खेलते थे. अब वह भविष्य में एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनकर देश में अपनी सेवा देना चाहते हैं.
Be the first to comment