महाराष्ट्र में नैगांव के रहने वाले गोरखनाथ मोरे पूर्व नौसैनिक हैं. उनकी उम्र 79 साल है। इस उम्र में उन्होंने काबिल-ए-तारीफ काम किया है। मोरे ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है. गोरखनाथ मोरे फिलहाल एक कंपनी के लीगल विभाग में काम कर रहे हैं. उन्हें अपने सहकर्मियों से पुराना सपना पूरा करने और वकील बनने की प्रेरणा मिली। इस दिशा में 12वीं पास करना पहला कदम है.मोरे को हर कदम पर परिवार का साथ मिला। परिवार की मदद की बदौलत उन्होंने काम के साथ-साथ पढ़ाई भी की. परीक्षा के नतीजे आने पर परिवार की खुशी का ठिकाना न था. गोरखनाथ ने बताया कि उन्हें ना सिर्फ परिवार ने, बल्कि कंपनी और सहकर्मियों ने भी पूरा सहयोग दिया और उनकी कामयाबी का जश्न मनाया. गोरखनाथ ने पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी पुरानी मान्यताओं को तोड़ है और साबित कर दिखाया है कि कामयाबी के रास्ते उम्र रोड़ा नहीं बनती.
Be the first to comment